NEWS Leaders : कैसा रहेगा 31 जुलाई 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 31 जुलाई 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 31 जुलाई गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 31/07/25 , संवत 2082 मास श्रावण पक्ष शुक्ल तिथि सप्तमी 28.57 बजे तक,नक्षत्र चित्रा 24.40 बजे तकयोग साध्य 28.30 बजे तक,करण गर 15.47 बजे तक बाद में वनिज चन्द्रमा कन्या राशि पर 11.14 बजे तक बाद में तुला राशि पर

●》मेष :- आज रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार होगा जीवन साथी के साथ रोमांटिक पल बितेंगे व्यापार में सफलता मिलेगी मन प्रसन्न रहेगा.
●》वृषभ :- आज पुराने बिगड़े रिश्तों में सुधार होगा आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे घर पर मेहमान आ सकते है जो सोचोगे वो काम बनेगा.
●》मिथुन :- किसी खास व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है शादी का प्रस्ताव मिल सकता है व्यवसाय में तरक्की होगी समय अनुकूल है.
●》कर्क :- आज कुछ संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है व्यवसाय में हानि के चांस है दाम्पत्य जीवन में वाद विवाद बड़ सकता है.

●》सिंह :- आज घर वालों के साथ बाहर घूमने जा सकते हो व्यवसाय में नया सौदा लाभ देगा पुराने मित्र से मुलाक़ात होगी.
●》कन्या :- आज अपनी वाणी पऱ नियंत्रण रखें वाद विवाद से बचें व्यापार में सावधानी रखे आज पत्नी की तबियत बिगड़ सकती है.
●》तुला :- आज कोई रोमांटिक सरप्राइज मिल सकता है रुके काम बन सकते है पैतृक सम्पति का विवाद सुलझ सकता है धन लाभ होगा.
●》वृश्चिक :- आज परिवार में पुरानी गलतफेमियां दूर होगी व्यापार में स्थिति अच्छी रहेगी आर्थिक स्थिति सुधार होगा बुजुर्ग व्यक्ति की तबियत सुधरेगी.

●》धनु :- आज घर के लोगों के साथ समय बीतेगा व्यापार में अच्छा लाभ होगा जीवन साथी प्रसन्न रहेगा आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा.
●》मकर :- संतान पक्ष मे शुभ समाचार मिलेंगे अचानक घर पर मेहमान आ सकते है जमीन का लाभ होगा दाम्पत्य जीवन सुखद होगा.
●》कुम्भ :- आज परिवार में स्थिरता रहेगी प्रेम में सफलता मिलेगी व्यापार में नया काम शुरू हो सकता है बच्चों के भविष्य संबंधित चिंता दूर होगी.
●》मीन :- आज मित्रों के साथ बाहर घूमने जा सकते हो गुप्त शत्रु परास्त होंगे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मन चाहा काम बनेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
