NEWS Leaders : कैसा रहेगा 23 जुलाई 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 23 जुलाई 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 23 जुलाई बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 23/07/25 बुधवार, संवत, 2082 मास श्रावण पक्ष कृष्ण तिथि चतुर्दशी 26 .28 बजे तक, नक्षत्र आर्द्रा 17.53 बजे तक बाद में पुनर्वसु योग व्याघात 12.32 बजे तक बाद में हर्षण करण विष्टि 15.31 बजे.तक बाद में बब चन्द्रमा मिथुन राशि पर

●》मेष :- परिवार में पुरानी गलतफहमी दूर होगी व्यापार में साझेदारी में आपसी सामंजस्य में कमी होगी आपके कार्य स्थल में भी बदलाव संभव है.
●》वृषभ :- अपने कार्य को आप समय पर पूरा करें घर परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा यात्रा प्रवास में समय बीतेगा.
●》मिथुन :- शत्रुओं से कुछ समस्याएं मिलेगी आर्थिक स्थिति में सुधार के चांस रहेंगे व्यापार व्यवसाय में नया कार्य शुरू होगा.
●》कर्क :- मित्रों से मनमुटाव दूर होगा स्वास्थ्य में गड़बड़ी संभव है व्यापार में सहयोग में मनोबल बड़ेगा सट्टा बाजार में निवेश घाटे का सौदा रहेगा.

●》सिंह :- कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ेगा परिवार पर बड़ा धन खर्च करना पड़ेगा सरकारी कार्यों से लाभ मिलेगा आपके स्वास्थ्य में भी सुधार होगा.
●》कन्या :- बड़े महापुरुष से संपर्क बनेगा घर में सकरात्मता बड़ेगी पर व्यापार में व्यस्त भी होने से आप परिवार पर ध्यान नही दे पाएंगे.
●》तुला :- समाज में आपकी गति विधि से आपको सफलता मिलेगी खर्च के कारण आपका मनोबल गिरेगा पुराना रुका काम बनेगा और पैसा भी मिलेगा.
●》वृश्चिक :-व्यापार में समस्याओं का समाधान मिलेगा किसी धर्म स्थान की यात्रा पर जा सकते हो शत्रु वर्ग का विनाश होगा मित्रों से सहयोग मिलेगा.

●》धनु :- व्यापार व्यसाय में तरक्की होगी अपने काम के प्रति थोड़ा सजग रहना शत्रु नुकसान कर सकते है सावधानी आपको मुसीबत से बचाएगी.
●》मकर :- माता जी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी कार्य स्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी कुछ शारीरिक थकान महसूस करेंगे.
●》कुम्भ :- स्थाई संपति के खरीद फ़रोख्त में बुजुर्गों की सलाह लेकर हो काम करें मित्रों में आने से आपका व्यापार में ध्यान भटकेगा.
●》मीन :- घर के भौतिक संसाधनों पर आज व्यर्थ खर्च होगा इससे परेशानी बड सकती है धार्मिक कार्यो में आपकी रुचि बड़ेगी वाद विवाद से बचें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
