NEWS Leaders : कैसा रहेगा 18 जुलाई 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 18 जुलाई 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 18 जुलाई शुक्रवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 18/07/25 शुक्रवार, संवत 2082 मास श्रावण पक्ष कृष्ण तिथि अष्टमी 17.01 बजे तक नक्षत्र अश्विनी 26.12 बजे तक योग सुकर्मा 06.46 बजे तक बाद में धृति करण बालव 06.06 बजे तक बाद में कौलव चन्द्रमा मेष राशि पर

●》मेष :- आज हर कार्यों में सफलता मिलेगी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मित्रों से मेलजोल बड़ेगा जीवन साथी आपके अनुरूप रहेगा.
●》वृषभ :- आज यात्रा से लाभ के अवसर मिल सकते है व्यापार में सहकर्मी से लाभ मिल सकता है धन की कमी दूर होगी मन प्रसन्न रहेगा.
●》मिथुन :- आज बेकार की चिंता ज्यादा रहेगी व्यापार में हानि के चांस है जीवन साथी की तबियत बिगड सकती है घरेलू तकलीफ रहेगी.
●》कर्क :- आज का दिन मिलजूला रह सकता है व्यापार में उतार चढाव रहेगा आर्थिक स्थिति में सामान्य उतार रहेगा मन उदास होगा.

●》सिंह :- आज उत्साह चरम पर रहेगा पुराना रुका पैसा मिल सकता है मेहमान आ सकते है भूमि विवाद हल होगा रिश्ते सुधरेंगे.
●》कन्या :- आज प्रेम मे सहयोग बड़ेगा जीवन साथिसे रिश्तों मे सुधार होगा आर्थिक स्थिति में अचानक उछाल आवेगा समय पक्ष में है.
●》तुला :- आज मानसिक तनाव में राहत मिलेगी पुराने रिस्तेदार आ सकते है धन की कमी दूर होगी दाम्पत्य जीवन में सुखद अहसास रहेगा.
●》वृश्चिक :- आज मन शांत रहेगा आर्थिक उपाय कारगर होंगे भूमि भवन वाहन का लाभ मिलेगा शत्रु परास्त होंगे मेहमान आ सकते है.

●》धनु :- आज आपको उद्योग लगाने में सफल होंगे परिवार में सामंजस्य बन रहेगा किसी बच्चे की शादी की रुपरेखा बन सकती है.
●》मकर :- आज कार्यों के सकारात्मक परिणाम के लिए ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी धन लाभ ठीक रहेगा माता जी की तबियत बिगड सकती है.
●》कुम्भ :- आज कार्यक्षेत्र में नया बदलाव आ सकता है मित्रों के साथ मौज मस्ती का कार्यक्रम रहेगा आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा.
●》मीन :- आज परिवार में खुशियाँ रहेगी मन माफिक कार्य होने से प्रसन्नता होगी व्यापार मे नई तकनीक से ज्यादा लाभ होगा यात्रा कर सकते हो.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
