आस्था- धर्म
News Leaders : अंजड़ में खांडेराव बाबा की आस्था में खिंचे गाडे, बड़ी तादाद में जन समुदाय पहुंचा देखने

अंजड़ में खांडेराव बाबा की आस्था में खिंचे गाडे, बड़ी तादाद में जन समुदाय पहुंचा देखने, यह आयोजन धुलेंडी के अवसर पर होता है.
बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी, आयोजन में सात गाड़ों का विधि-विधान पूर्वक महिलाओं के द्वारा हल्दी के छापे लगाकर पूजन किया गया,
अंजड़ से सतीश परिहार के साथ रोहित मंडलोई की न्यूज़ लीडर्स के लिए रिपोर्ट.
