News Leaders : विधायक कप हॉकी खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2023/09/Default-Featured-Image-780x470.png)
विधायक कप हॉकी खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
खरगोन : न्यूज़ लीडर्स
16 मार्च से प्रारंभ हुए विधायक कप हॉकी का गत दिवस शुक्रवार को समापन हुआ। बालक वर्ग में युवा हॉकी क्लब प्रथम, फिडर सेंटर द्वितीय एवं सीनियर इलेवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग में प्रथम निमाड़ महिला अकादमी, द्वितीय हॉकी फीडर सेंटर एवं तृतीय स्थान विनय बाल मंदिरने प्राप्त किया। हॉकी फीडर सेंटर की बालक बालिका की टीमों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जो अविस्मरणीय है।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220319-WA0202-1024x768.jpg)
विधायक कप हॉकी के समापन समारोह में विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने में कोई कसर नहीं रखी जायेगी। हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी, श्री मनोज रघुवंशी, श्री शिव तिवारी, श्री जैनुद्दीन बादशाह, श्री पूर्णा ठाकुर, श्री दीपक सोनी, श्री रवि नाईक, श्री इकबाल उस्ताद, श्री अनिल पांडे, श्री सचिन जोशी सहित बढ़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220319-WA0204-1024x768.jpg)
कार्यक्रम की जानकारी जिला खेल अधिकारी श्रीमती पवी दुबे द्वारा दी गई। विभाग की और से समन्वयक जितेंद्र हिरवे, अखिलेश शुक्ला, आशीष गुप्ता, प्रवीण किरावर, पंकज बड़े, अरुणा खोड आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी श्री हबीब बेग मिर्जा ने तथा आभार जितेंद्र हिरवे ने माना।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot_20210524-194436_Kinemaster-Pro-1024x407.jpg)