NLS स्पेशलखास-खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीय

NEWS Leaders : मुख्यमंत्री ने चार पुलिस अधिकारियों को हटाया, सीएसपी पत्नी और तहसीलदार पति विवाद के कारण ट्रांसफर

NEWS Leaders : मुख्यमंत्री ने चार पुलिस अधिकारियों को हटाया, सीएसपी पत्नी और तहसीलदार पति विवाद के कारण ट्रांसफर

भोपाल : न्यूज लीडर्स

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों के द्वारा खेदजनक व्यवहार की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा चंबल रेंज के आईजी- डीआईजी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।

“मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षकों तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज ने ऐसा व्‍यवहार किया जो लोकसेवा में खेदजनक है”

●》मामला तहसीलदार पति और सीएसपी पत्नी में विवाद.》》

यह मामला तहसीलदार पति और सीएसपी पत्नी का है। दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनकी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सीएसपी के बंगले पर विवाद के बाद दोनों ने पुलिस में शिकायत की है।

“CSP ख्याति मिश्रा बोलीं-पति जान से मारना चाहता है, और तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कहा-कटनी SP हत्या करवाना चाहते हैं”

दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनकी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार, 31 मई को कटनी में सीएसपी ख्याति मिश्रा के बंगले पर सुलह के बजाय नया बखेड़ा खड़ा हो गया। मामला थाने पहुंचा। तहसीलदार और दोनों परिवार के लोगों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया।

वहीं सीएसपी ख्याति मिश्रा ने रविवार, 1 जून को सुबह कोतवाली पहुंचकर पति, सास-ससुर की शिकायत की है। जिसमें तहसीलदार पति पर मारपीट, पताड़ना और जान से मारने की शिकायत की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!