NLS स्पेशलमध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीयलाईव चेनल

NEWS Leders : कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

NEWS Leders : कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

न्यूज लीडर्स : भोपाल

कांग्रेस में आंतरिक अनुशासन को लेकर एक बार फिर सख्ती देखने को मिली है, पार्टी ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को शीर्ष नेतृत्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया।

●》अनुशासनात्मक कार्रवाई, कारण बताओ नोटिस.》》

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री लक्ष्मण सिंह को हाल ही में सार्वजनिक मंच पर दिए गए बयानों के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है, यह नोटिस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल जी के कार्यालय से जारी किया गया। उन्हें 10 दिन के अन्दर नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। जिससे यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि पार्टी की छवि और नेतृत्व के प्रति असम्मानजनक व्यवहार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगा।

●》मामला क्या है जानिए.》》

एक विवादित बयान में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को आतंकियों से जुड़े होने का आरोप पूर्व सांसद लक्षमणसिंह ने लगाया था। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पहलगाम से जुड़े बयानों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने दोनों को “अपने शब्दों पर सोच-विचार करने” की सलाह दी थी।

“कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी”

●》कांग्रेस हायकमान ने दिखाई सख्ती.》》

यह स्पष्ट है कि कोई भी नेता, चाहे वह किसी भी पद पर हो, उसे अभद्र या अनुशासनहीन टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। विशेष रूप से सोशल मीडिया. जैसे सार्वजनिक मंचों पर इस तरह की प्रतिक्रियाएं पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और आम कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा करती हैं।

●》और अंत में.》》

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की अनुशंसा पर यह नोटिस भेजा गया है। उक्त जानकारी मप्र कांग्रेस के  डॉ संजय कामले, संगठन महामंत्री डाॅ संजय कामले ने दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!