NEWS Leaders : कैसा रहेगा 10 मई 2025, शनिवार को आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 10 मई 2025, शनिवार को आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 10 मई 2025, शनिवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स

आज का पंचांग 10/05/25 शनिवार संवत 2082 मास वैशाख पक्ष शुक्ल तिथि त्रयोदशी 17.29 बजे, बाद में
चतुर्दशी, नक्षत्र चित्रा 27.14 बजे,योग सिद्धि 27.50 बजे,करण तैतील 17.29 बजे, बाद में गर चंद्रमा तुला राशि पर

●》मेष :- सोचे कार्य बनेंगे धन का अभाव खत्म होगा आवक के अच्छे योग बनेंगे संतान के पक्ष में समय अच्छा है मन प्रसन्न रहेगा.
●》वृषभ :- समय खराब है सावधानी से कार्य करें अन्यथा नुकसान हो सकता है आपके अपने ही आपको धोखा देंगे माता की तबियत भी बिगड़ सकती है.
●》मिथुन :- छोटा भाई आपको नुकसान देगा यात्रा से बचें जमीन का नुकसान संभव है व्यापार में भी कुछ रुकावट आसकती है.
●》कर्क :- परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा आर्थिक तरक्की के योग अच्छे है यात्रा प्रवास लाभकारी होगा परिवार में आनन्द का वातावरण होगा.

●》सिंह :- बाहरी व्यक्ति आज आपको खुश खबर देगा अचानक धन का लाभ होगा व्यापार मे भी अच्छा समय रहेगा मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
●》कन्या :- व्यर्थ की बकवास में काम बिगड़ेगा आर्थिक नुकसान भी बड़ा हो सकता है धन का अभाव ज्यादा खलेगा.
●》तुला :-अचानक आर्थिक लाभ के चांस बनेंगे पुराने मित्रों से मेल मुलाकात के चांस बनेंगे बड़े भाई से भी लाभ के योग है.
●》वृश्चिक :- व्यापार व्यवसाय में समय श्रेष्ठ है पिता की संपत्ति प्राप्त होगी पर माता की तबियत गड़बड़ा सकती है स्थाई संपति का फायदा सम्भव है.

●》धनु :-धार्मिक यात्रा हो सकती है मित्रों का अच्छा सहयोग मिलेगा रिश्तेदारों के द्वारा शुभ समाचार मिलेंगे समय भाग्य वर्धक होगा.
●》मकर :- वाहन से सावधान रहें आर्थिक नुकसान भी सम्भव है मित्रों द्वारा भी धोखा मिल सकता है घर पर ही रहें और अपनी वाणी पर संयम रखें.
●》कुम्भ :-व्यापार में अच्छा लाभ होगा पत्नी कब पक्ष में भी समय श्रेष्ठ है भवन या भूमि खरीद सकते है नया काम शुरू होगा समय ठीक है.
●》मीन :-शत्रु पक्ष परेशान करेगा अपने लोग भी आपका मजाक बनायेंगें मामा भी आपका नुकसान करेगाकुल मिलकर समय खराब है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
