NEWS Leaders : कैसा रहेगा 17 अप्रैल 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 17 अप्रैल गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 17. 04. 2025 गुरुवार
संवत 2082 मास वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि
चतुर्थी 15.22 बजे, बाद में पंचमी नक्षत्र
ज्येष्ठा 32.12 बजे, योग वरियान 24.49
बजे, करण बालव 15.22 बजे तक बाद
में कौलव चन्द्रमा वृश्चिक राशि पर

●》मेष :- आज परिवार को समय अच्छा दें किसी मित्र को उधार देने से बचें दाम्पत्य जीवन में कठिनाई आ सकती है अपनी वाणी पर संयम रखें.
●》वृषभ :- आज आपके काम आसानी से निपट जायेंगे आमदनी में इजाफा होगा घर पर मांगलिक कार्य हो सकता है धन लाभ अच्छा रहेगा.
●》मिथुन :- आज दोस्तों के चक्कर में समय बर्बाद नहीं करें व्यापारिक कार्य पर ज्यादा ध्यान देवें आर्थिक हानि हो सकती है.
●》कर्क :- व्यापार में मुनाफा बढ़ाने के बारे में विचार कर सकते है दाम्पत्य जीवन का माहौल खुशनुमा रहेगा सट्टा या लाटरी से दूर रहें.
●》सिंह :- आज का दिन शरारत में बीतेगा परिवार की मदद से कुछ लाभ संभव है पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है समय मध्यम है.
●》कन्या :- आज आपकी समझदारी से कुछ ज्यादा धन कमा सकते हो दोस्तों को उधार देना पड़ सकता है घर पर अशांति होगी.

●》तुला :- आज किसी मित्र से अचानक उपहार मिल सकता है परिवार के सदस्य आप पर शक कर सकते है दाम्पत्य जीवन में संघर्ष होगा.
●》वृश्चिक :- आज कार्यक्षेत्र में बहुत ही ज्यादा तनाव रहेगा मानसिक अशांति महसूस करेंगे घर पर सुखद माहौल रह सकता है.
●》धनु :- आज पुराना उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है जीवन साथी का सहयोग मिलेगा वाणी पर संयम रखें.
●》मकर :- आज सफलता आपको ज्यादा मिलेगी सोना या शेयर खरीद सकते है घर पर मेहमान आसकते है मन प्रसन्न रहेगा.
●》कुम्भ :- आज किसी से नफ़रत करना नुकसानदेय रहेगा धन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है अपनी वाणी पर संयम रखें.
●》मीन :- आज यात्रा से ज्यादा थकावट आ सकती है रोमांचक माहौल में आनंदित रहोगे धन लाभ के चांस है धार्मिक यात्रा कर सकते हो.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
