NEWS Leaders : मप्र में भीषण गर्मी की संभावना, 7 और 8 अप्रैल को लू चलने का अलर्ट, मौसम हुआ शुष्क

NEWS Leaders : मप्र में भीषण गर्मी की संभावना, 7 और 8 अप्रैल को लू चलने का अलर्ट, मौसम हुआ शुष्क
न्यूज लीडर्स : भोपाल
मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखा। जहां अभी तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश ओले के साथ तेज हवा चल रही थी वहीं, अब मौसम शुष्क हो गया है और तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो गई है।
●》मौसम विभाग ने लू के लिए किया अलर्ट.》》

मौसम में आये अचानक परिवर्तन के बाद मौसम विभाग ने 7 और 8 अप्रैल को उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के 10 जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर-सागर संभाग में भी तेज गर्मी पड़ने का अनुमान है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने लू चलने के लिए अलर्ट किया है। सबसे गर्म आखिरी सप्ताह रहेगा। दिन का तापमान 45 डिग्री पार हो सकता है।

“मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। प्रदेश में अप्रैल महीने में हीट वेव यानी, लू का असर देखने को मिल सकता है।”
●》दोनों सिस्टम आज से हो जाएंगे कमजोर.》》

अभी तक दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव रहा। इस वजह से कहीं-कहीं हल्की बारिश और बादल छाए रहे। यह जानकारी मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने दी है।
“यह सिस्टम शनिवार को कमजोर हो जाएगा। इसके बाद गर्मी का असर बढ़ेगा। जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।”

●》पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम जानिए.》》
शुक्रवार को कई जिलों में गरज-चमक वाला मौसम रहा। हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन प्रदेश के अन्य शहरों में गर्मी का असर देखा गया। कई जगहों पर तो पारा 7 डिग्री तक बढ़ गया।
●》और अंत में.》》
मौसम विभाग अनुसार 7 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में लू चल सकती है। 8 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हीट वेव का असर रहेगा।
