NEWS Leaders : कैसा रहेगा 03 अप्रैल 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 03 अप्रैल 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 03 अप्रैल 2025 गुरुवार वार आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 03.04.2025 गुरुवार संवत 2082 मास चैत्र पक्ष शुक्ल तिथि षष्ठी 21.40 बजे, नक्षत्र रोहिनी 07.01 बजे, बाद में मृगशिरा योग सौभाग्य 24.00 बजे, करण कौलव 10.40 बजे बाद में तैतील चन्द्रमा वृषभ राशि पर 18.20 बजे तक बाद में मिथुन राशि पर

●》मेष :- व्यापार में उतार चढाव रहेगा वित्तीय योजना में भी गड़बड़ी के चांस है भाइयों में विवाद की स्थिति उतपन्न होगी.
●》वृषभ :- आज आमदनी में बढ़ोतरी होगी घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा मेहमान आ सकते है व्यापार में तरक्की होगी समय अनुकूल है.
●》मिथुन :- आज व्यवसाय में बड़ा घाटा आ सकता है प्रतियोगिता में भी असफलता मिल सकती है दाम्पत्य जीवन में तकरार के अवसर है.
●》कर्क :- आज आमदनी में वृद्धि होगी व्यापार में नया सहयोगी मिलेगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा घर का वातवरण खुशहाल रहेगा.
●》सिंह :- आज के दिन में सकरात्मक बदलाव होगे पुराना रुका पैसा मिलेगा बच्चों की तरफ से श्रेष्ठ परिणाम मिलेंगे घर में खुशियां होगी.
●》कन्या :- आज अनावश्यक खर्चे ज्यादा होगे रिश्तों में मधुरता रहेगी व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा परिवार के साथ शुभ कार्य में भाग लेंगे.

●》तुला :- आज परिवार में शुभ कार्य के संकेत मिलेगें विदेश से व्यापार में अनुबंध मिल सकते है धन लाभ अच्छा रहेगा मन प्रसन्न होगा.
●》वृश्चिक :- आज तबियत में सुधार होगा पुराने निवेश का आज लाभ मिल सकता है पति पत्नी के रिस्तो में मधुरता रहेगी मित्र से मुलाक़ात होगी.
●》धनु :- आज व्यवसाय में अच्छे अवसर मिलेंगे दाम्पत्य जीवन में सुखद अनुभव रहेंगे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मेहमान आ सकते है.
●》मकर :- आज रुका धन मिलेगा भूमि भवन या वाहन खरीद सकते है घर में शुभ कार्य होगा ससुराल से शुभ समाचार मिल सकते है.
●》कुम्भ :- आज पैतृक सम्पति के विवाद सुलझ सकते है जल्दबाजी में निवेश करने से बचें दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ रहेगी.
●》मीन :- आज परिवार में आपसी सहयोग अच्छा रहेगा बड़े बुजुर्ग की सलाह से आर्थिक लाभ होगा पत्नी की तबियत में सुधार होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
