NEWS Leaders : कैसा रहेगा 10 मार्च 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 10 मार्च 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 10 मार्च 2025, सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 10.03.2025, सोमवार,
संवत 2081मास फाल्गुन पक्ष शुक्ल तिथि
एकादशी 07.44 बजे, बाद में द्वादशी,नक्षत्र
पुष्य 24.50 बजे,योग शोभन 13.55 बजे,
बाद में अतिगंड, करण विष्टि 07.44 बजे,
बाद में बब चन्द्रमा कर्क राशि पर

●》मेष :- आज आप अधिक आत्म विश्वास से काम करोगे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा स्वास्थ्य का ध्यान देवें रुका पैसा मिलेगा.
●》वृषभ :- आज पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे व्यापार में अनुकूलता रहेगी जीवन साथी से मधुर संबंध बनेंगे मन प्रसन्न रहेगा.
●》मिथुन :- आज कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी अपनी वाणी में मधुरता बनाये रखें मेहमान घर आ सकते है नया काम शुरू होगा.
●》कर्क :- आज कोई नई योजना पर कार्य शुरू होगा घर में शुभ कार्य सम्पन्न होगा इष्ट मित्रों के साथ मौज मस्ती भरा कार्यक्रम होगा.
●》सिंह :- पूर्व में की गई मेहनत का आज फल मिलेगा कार्यक्षेत्र में अपने गुस्से को काबू में रखें उधार देने से बचें व्यवसाय अच्छा रहेगा.
●》कन्या :- आज अचानक धन का लाभ होगा पुराने मित्र से मुलाक़ात होगी अपनी तबियत का ध्यान देवें बहकावे में आने से बचें.

●》तुला :- कारोबार में लाभ होगा दाम्पत्य जीवन सुखद होगा आपके सुझाओं का सम्मान होगा आज समय अनुकूल है.
●》वृश्चिक :- आज फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें परिवार मे कोई शुभ कार्य होगा व्यापार में अच्छे अवसर मिलेंगे मन का सोचा काम बनेगा
●》धनु :-आज संतान पक्ष में शुभ समाचार मिलेंगे जीवन साथी आज आपको अच्छा सहयोग देगा व्यापार मे श्रेष्ठ लाभ होगा.
●》मकर :- आज नए काम की शुरुवात कर सकते है सब तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे ससुराल से संबंध सुधारेंगे दाम्पत्य जीवन सुखद होगा.
●》कुम्भ :- आज भविष्य के लिए निवेश कर सकते हो पुराना रुका काम फिर शुरू हो सकता है व्यवसाय में नया काम होगा दिन आपके पक्ष में है.
●》मीन :- कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी पर वाहन से सावधान रहें पुराना काम फिर प्रारम्भ होगा जीवन साथी से मधुर संबंध बनेगें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
