NEWS Leaders : कैसा रहेगा 02 मार्च 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 02 मार्च 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 02 मार्च 2025, रविवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 02.03.2025, रविवार,
संवत 2081मास फाल्गुन पक्ष शुक्ल तिथि
तृतीया 21.01 बजे, नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद
08.58 बजे, बाद में रेवती शुभ 12.37
बजे, बाद में शुक्ल करण तैतील 10.34
बजे बाद में गर चन्द्रमा मीन राशि पर

●》मेष :- अच्छी मेहनत से आज लाभ मिलेगा आपसी रिश्तों मे सुधार होगा व्यापार में समय अनुकूल है घर में मेहमान आ सकते है.
●《 वृषभ :- आज पूर्व में की गई मेहनत का फल मिलेगा व्यापार में नया काम शुरू हो सकता है आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》मिथुन :- घर के रिश्तों पर ध्यान देवें मन मुटाव से दूर रहें व्यापार में संतुलन बनाये रखें आर्थिक नुकसान के चांस है भरोसा जल्दी नहीं करे.
●《 कर्क :- आज करियर के प्रति सावधान रहें अपने ही नुकसान पहुंचा सकते है जीवन साथी से भी बोलचाल हो सकती है धन की कमी रहेगी.
●《 सिंह :- अपनी सेहत के प्रति सजग रहें पुरानी बीमारी फिर हो सकती है घर में अशांति रहेगी व्यापार में घाटा रहेगा रुका पैसा डूब सकता है.
●《 कन्या :- आज लव लाइफ का मजा मिलेगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा पुराने मित्र से मुलाक़ात होगी मनोरंजक कार्यक्रम मे भाग लेंगे.

●》तुला :- आज आय व्यय का संतुलन बना कर रखें अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करें घर में हर्ष उल्लास रहेगा मेहमान आ सकते है.
●》वृश्चिक :- दिन का आरम्भ सुखद होगा स्थाई सम्पति का लाभ मिलेगा मन पसंद भोजन भी प्राप्त होगा धन लाभ अच्छा होगा.
●》धनु :- करियर में सफलता मिलेगी नए रिश्ते बनेंगे बच्चों के भविष्य का समाधान होगा जीवन सथी से सहायता मिलेगी घर मे ख़ुशी रहेगी.
●《 मकर :- आज आपको सामजिक सम्मान मिलेगा अचानक बिगड़ा काम बन सकता है व्यापार मे नया अनुबंध होगा मित्रों से सहयोग मिलेगा.
●》कुम्भ :- आज घरलू जिम्मेदारी के कारण थकावट हो सकती है खर्चे अधिक होंगे घर में शुभ काम हो सकता है मेहमान आ सकते है.
●《 मीन :- व्यक्तिगत रूप से आज आपको अच्छा लगेगा आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा यात्रा पर जा सकते हो रुके हुए काम बन सकते है
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
