NEWS Leaders : कैसा रहेगा 20 फरवरी 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 20 फरवरी 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 20 फरवरी 2025, गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 20.02.2025, गुरुवार,
संवत 2081 मास माघ पक्ष कृष्ण तिथि
सप्तमी 09.57 बजे, बाद अष्टमी,नक्षत्र
विशाखा 13.29 बजे, बाद में अनुराधा
योग ध्रुव 11.32 बजे, बाद में व्याघात
करण बब 09.57 बजे, बाद में बालव
चन्द्रमा वृश्चिक राशि पर

●》मेष :- व्यापार में आपकी नीति असफल होगी आर्थिक नुकसान संभव है गृह कलेश से मन अशांत रहेगा पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
●》वृषभ :- शत्रु ही परास्त होंगे अचानक धन लाभ होगा मामा से भी सुलह हो सकती है व्यापार सुधरेगा ससुराल में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
●》मिथुन :- संतान आज आर्थिक नुकसान करेगी मित्रों से सम्बन्ध बिगड़ सकते है व्यापार में भी हानि के चांस है बना काम बिगड़ सकता है.
●》कर्क :- पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा माता से भी आज धन का फायदा होगा भूमि या वाहन आज क्रय कर सकते है कहीं से रुका पैसा मिलेगा.
●》सिंह :- सगे सम्बन्धी आज आपको सहयोग करेंगे शत्रु भी आपके पक्ष में रहेंगे हर सोचा काम बनेगा गुप्त धन का लाभ मिल सकता है.
●》कन्या :- परिवार में आज मांगलिक कार्य होगा मेहमान आ सकते है अचानक धन का लाभ मिलेगा व्यापार का समय श्रेष्ठ है यात्रा संभव है.

●》तुला :- असमंजस की स्थिति रहेगी कार्य सफल होने में दिक्कत होगी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है व्यापार में हानि के चांस है मन में अशान्ती होगी.
●》वृश्चिक :- घर में चौरी का भय रहेगा किसे उधार देने से बचें पुराना दिया पैसा डूब सकता है ससुराल में अनबन के चांस है पशुओं से सावधान रहें.
●》धनु :- सरकारी काम सफल होगा व्यापार में लाभ के योग है आर्थिक समृद्धि के चांस है भाइयों से सम्बन्ध सुधरेंगे संतान भी तरक्की करेगी.
●》मकर :- पिता की तबियत बिगड़ सकती है व्यापार में नुकसान के चांस है स्थाई सम्पति हाथ से जा सकती है राज्य पक्ष से हार होगी.
●》कुम्भ :- घर वालों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हो अचानक लाभ के चांस मिलेंगे पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है सोचा काम बनेगा.
●》मीन :- गुप्त धन का लाभ होगा यात्रा से फायदा मिलेगा घर पर मेहमान आ सकते है व्यापार में सुधार हो सकता है संतान की चिंता रहेगी मन में शांति रहेगी.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
