NEWS Leaders : कैसा रहेगा 17 फरवरी 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 17 फरवरी 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा
17 फरवरी 2025, सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 17.02.2025, सोमवार,
संवत 2081 मास माघ पक्ष कृष्ण तिथि
पंचमी 28.52 बजे, नक्षत्र चित्रा 31.34
बजे, योग शूल 08.53 बजे तक बाद में
गंड करण कौलव 15.33 बजे, बाद में
तैतील चन्द्रमा कन्या राशि 18.01बजे

●》मेष :- व्यापार में आज सुगमता रहेगी आर्थिक परिस्थिति सुधरेगी जीवन साथी के साथ प्यार भरा समय बीतेगा घर में सुख शांति रहेगी.
●》वृषभ :- आज कार्यक्षेत्र में उतार चढाव रहेगा मानसिक परेशानी ज्यादा होगी आर्थिक नुकसान भी लगेगा घर में आपसी झगडे होने का चांस है.
●》मिथुन :- आज घर के सदस्यों के साथ समय बीतेगा पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है धन संबंधित समस्या का निदान होगा.
●》कर्क :- आज घर में शुभ कार्य में समय बीतेगा भाई और बहन के साथ आनंदित समय बीतेगा आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》सिंह :- आज तबियत गड़बड़ा सकती है सावधान रहें यात्रा पर जाने का चांस है मन में उदासी रहेगी आर्थिक हानि के चांस है.
●》कन्या :- परिवार में सुख शांति रहेगी व्यापार में पार्टनर से संबंध बिगड़ सकते है आर्थिक मामले में उलझन आ सकती है मन उदास रहेगा.

●》तुला :- आज व्यवसाय में अच्छा लाभ होगा पर घर में तनाव रहेगा बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है जीवन साथी से अनबन के चांस है.
●》वृश्चिक :- आज पारिवारिक तनाव हो सकता है बाहरी व्यक्ति का दखल व्यापार में नुकसान डे सकता है जीवन साथी की सलाह से कार्य सुलझेगा.
●》धनु :- आज पुराना अटका पैसा मिलेगा व्यापार में समय अच्छा है घर पर मांगलिक कार्य की रूप रेखा बन सकती है तबियत ठीक रहेगी.
●》मकर :- आज बाहरी खानपान से बचें स्वयं के निर्णय से व्यापार में तरक्की के चांस मिलेंगे लव लाइफ में सफलता मिल सकती है.
●》कुम्भ :- आज सेहत में गिरावट आसकती है घर पर ही रहना ठीक रहेगा जीवन साथी के साथ प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे धन लाभ अच्छा होगा.
●》मीन :-आज फालतू की चिंता बनी रहेगी नव विवाहित लोगों को खूब खुशियाँ मिलेगी व्यापार में नई तकनीक से खूब धन लाभ होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
