NEWS Leaders : कैसा रहेगा 14 फरवरी 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 14 फरवरी 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 14 फरवरी 2025, शुक्रवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 14.02.2025, शुक्रवार, संवत 2081 मास माघ पक्ष कृष्ण तिथि दूज 21.51 बजे बाद में तीज नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी 23.08 बजे,बाद में उत्तराफाल्गुनी योग अतिगण्ड 07.18 बजे, बाद में सुकर्मा करण तैतील 09.02 बजे तक बाद में गर चंद्रमा सिंह राशि पर

●》मेष :- संतान पक्ष में शुभ समाचार प्राप्त होंगे आर्थिक लाभ के सुयोग रहेंगे व्यापार में भी समय अच्छा है मित्रों का सहयोग रहेगा.
●》वृषभ :- भूमि भवन वाहन में नुकसान संभव है आर्थिक हालात भी कमजोर रहेगें माता के स्वास्थ्य में भी गड़बड़ी के चांस है.
●《 मिथुन :-अपनी प्रतिष्ठा बचाने को आपको संघर्ष करना पड़ेगा अपनी वाणी से नुकसान होगा भाई आपके विपक्ष में रहेगा धन की कमी रहेगी.
●》कर्क :- परिवार में कोई हादसे से मन विचलित र
होगा क्रोध पर काबू रखें नहीं तो झगड़ा हो सकता है आर्थिक पक्ष कमजोर है घर में अशांति रहेगी.
●》सिंह :- समाज में आपका सम्मान होगा आपकी योजना सफल होगी घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकता है धन की आवक होगी.
●》कन्या :- आय से अधिक खर्च होगा घर में किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी ससुराल से अशुभ समाचार मिलेंगे उधार लेना पड़ सकता है.

●《 तुला :- आर्थिक संकट दूर होगा आय के स्रोत बढ़ेंगे व्यापार में अच्छा समय है भाई से लाभ मिलेगा संतान पक्ष में समय उत्तम है.
●《 वृश्चिक :- पिता के पक्ष में चिंता जनक स्थिति रहेगी व्यापार में नुकसान होगा जमीन जा सकती है सावधानी से कार्य करने पर लाभ संभव है.
●《 धनु :- भाग्य पक्ष में रहेगा जो सोचोगे वो कार्य होगा आर्थिक लाभ है यात्रा संभव है मित्रों के साथ मौज मस्ती का कार्यक्रम रहेगा.
●》मकर :- स्वास्थ्य में गड़बड़ी रहेगी आर्थिक नुकसान या चौरी का भय रहेगा यात्रा में नुकसान है घर पर ही रहना उचित होगा उधार देने से बचें.
●《 कुम्भ :- व्यापार में समय श्रेष्ठ है नया कारोबार शुरू हो सकता है मित्रों का सहयोग मिलेगा धन की कमी दूर होगी पत्नी खुश खबर देगी.
●》मीन :- शत्रुओं से हानि संभव है पशुओं से सावधान रहें आर्थिक स्थिती कमजोर रहेगी ननिहाल पक्ष से मन अशांत होगा लाटरी आदि से दूर रहें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
