News Leaders : रविवार को जिले में लगे हाट-बाजारों से खाद्य सामग्री के 15 से अधिक सैंपल लिए
रविवार को जिले में लगे हाट-बाजारों से खाद्य सामग्री के 15 से अधिक सैंपल लिए
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
जिला प्रशासन ने खाद्य सेफ्टी विभाग के माध्यम से जिले के भौंगर्या हाट-बाजारो में आने वाले लोगों को मानक गुणवत्ता की खाद्य सामग्री मिले, इसके लिए जांच एवं सैंपल लेने तथा जनजागृति करने की विशेष व्यवस्था की है। रविवार को भी विभिन्न स्थानों पर लगे हाट-बाजारों में 15 से अधिक सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गए हैं।
लिए गए सैंपल में कुल्फी, नमकीन, मिठाई, लस्सी, बर्फ का गोला, शक्कर के कंगन, भजिया, जलेबी जैसे खाद्य पदार्थों के सैंपल सम्मिलित हैं।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने होली के पूर्व लगने वाले इन विशेष हाट बाजारों में विक्रय करने आने वाले लोगों से आव्हान किया है कि वह मानक खाद्य सामग्री का ही उपयोग करें ।
अन्यथा की स्थिति में दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे स्वयं भी इन हाट बाजारों में निरीक्षण कर अमानक खाद्य सामग्री के जब्ती एवं सैंपल अधिक से अधिक करवाएं।