NEWS Leaders : सेंधवा, निवाली, पानसेमल और खेतिया के बायपास निकलने से सुधरेगा ट्राफिक, मोंटू सोलंकी ने उठाया सवाल ? दो वर्ष में संपूर्ण होगी योजना
NEWS Leaders : चार शहरों में बायपास निकलने से सेंधवा, निवाली, पानसेमल और खेतिया का सुधरेगा ट्राफिक, मोंटू सोलंकी ने उठाया सवाल ? दो वर्ष में संपूर्ण होगी योजना
न्यूज लीडर्स : भोपाल
सेंधवा खेतिया रोड पर बढते यातायात को लेकर गडबडाई यातायात व्यवस्था से शहरवासियों को निजात मिलने वाली है। सेंधवा, निवाली, पानसेमल और खेतिया शहर के मध्य से निकलने वाले सेंधवा खेतिया रोड के होने वाले कायाकल्प में इन शहरों के बाहर से बायपास निकलने का रास्ता साफ हो गया है।
“इस आशय की जानकारी सेंधवा विधायक मोंटूं सोलंकी के मप्र विधानसभा में उठाये सवाल के जवाब में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने दी है”
गौरतलब है की नेशनल हाईवे 52 की सहायक सड़क सेंधवा से खेतिया मार्ग राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 752- जी के निर्माण को लेकर विधायक मोंटू सोलंकी ने अतारांकित प्रश्न क्रमांक 1414 के सवाल में जानकारी मांगी थी। श्री मोंटू सोलंकी ने यह पूछा कि कितनी लागत की इस सड़क परियोजना कितने समय सीमा में तैयार होगी।
जवाब में कहा गया है की इस ₹ 602.24 करोड़ की सड़क परियोजना में सेंधवा, निवाली, पानसेमल और खेतिया शहर के बाहर से निकलने वाले दो लाइन मय पेवर शोल्डर सहित सड़क निर्माण परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय ने 06 दिसंबर 2024 को दे दी है। जिसके निर्माण कार्य की अवधि दो वर्ष प्रस्तावित है।