NEWS Leaders : कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के आवास पर ईडी ने लिया हिरासत में, शहर में कई जगह केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की

NEWS Leaders : कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के आवास पर ईडी ने लिया हिरासत में, शहर में कई जगह केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की
न्यूज लीडर्स : ब्यूरो इंदौर

कांग्रेस के प्रभावशील नेता गोलू अग्निहोत्री के चंदन नगर स्थित आवास पर ईडी पहुंची, गोलू को हिरासत में लिया। शहर में कई जगह केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की।
● 》ED का शिकंजा कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री पर, 》》
ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री को अवैध क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई 12 दिसंबर 2024 को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में की गई। जहां ED ने 5 स्थानों पर छापेमारी की थी।

“मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR के आधार पर ED ने जांच शुरू की। इस मामले में आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल कर अवैध सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था।”
●《दुबई भागने की फिराक में था गोलू.》》
इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री दुबई भागने की तैयारी में था। लेकिन, केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले ही गोलू अग्निहोत्री को एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया। गोलू अग्निहोत्री के चंदन नगर स्थित घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

जांच एजेंसी ईडी ने कांग्रेस नेता अग्निहोत्री के घर से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा इस कार्रवाई को लेकर चंदन नगर थाना पुलिस को भी कोई खबर नहीं दी गई। कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के खास साथी विपुल को भी ईडी ने इसी मामले में गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी भरकम रकम बरामद की गई है।
अब ED पूरे मामले में कांग्रेस नेता से भी पूछताछ कर और भी अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में जुटी है।
