NEWS Leaders : काले अध्याय को सामने लाती “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म सीएम ने देखी, पीएम मोदी भी तारीफ कर चुके है
NEWS Leaders : काले अध्याय को सामने लाती “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म सीएम ने देखी, पीएम मोदी भी तारीफ कर चुके है
देश में मप्र सहित कई राज्यों में टेक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’
न्यूज लीडर्स : डेस्क
गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पीएम मोदी भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। अब मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
“द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म में दिखाया गया है कि यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुई थी। इसमें न केवल इतिहास को बल्कि उसे वक्त के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ को भी दिखाया गया है।
●》मुख्यमंत्री ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म की तारीफ की.》》
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” इतिहास के काले अध्याय को सामने लाती है। यह फिल्म वर्ष 2002 में गुजरात के गोधरा में हुई घटना की सत्यता को सामने लाती है। फिल्म वास्तविक तथ्यों पर फिल्माई गई है। फिल्म, उन 59 कारसेवकों के बलिदान की जानकारी देती है जिसे उस दौर में गलत बताया गया था।
●》मुख्यमंत्री के साथ कई भाजपा नेताओ ने फिल्म देखी.》》
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारियों के साथ होटल अशोका लेक व्यू के ओपन थियेटर में फिल्म ‘‘द साबरमती रिपोर्ट” देखी। इस अवसर पर फिल्म के कलाकार श्री विक्रांत मैसी, सुश्री राशि खन्ना, प्रोड्यूसर श्री अंशुल मोहन उपस्थित रहे।
“मुख्य मंत्री ने कहा, फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” के निर्माता साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने इस फिल्म का निर्माण कर आज की पीढ़ी को 22 वर्ष पुरानी घटना की सच्चाई बताने का कार्य किया है”
●》मुख्यमंत्री से मिले “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म के कलाकार.》》
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास में “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म के कलाकार श्री विक्रांत मैसी, सुश्री राशि खन्ना एवं फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य सदस्यों ने भेंट की।
●》फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” टैक्स फ्री : आदेश जारी.》》
राज्य शासन ने श्री धीरज सरना द्वारा निर्देशित हिन्दी फीचर फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को मध्यप्रदेश में ट्रैक्स फ्री कर दिया है। मध्यप्रदेश में फिल्म को प्रदर्शन की अवधि 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2024 तक के लिये टेक्स छूट प्रदान की है। “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को मप्र सहित कई भाजपा शासित राज्यों में कर मुक्त किया है।