निमाड़ खबरन्यूज़फोटो- वोटोमध्यप्रदेश

NEWS Leaders : नन्हें मुन्ने बनें मददगार, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में ‘बैगलेस डे’ कार्यक्रम आयोजित

NEWS Leaders : नन्हें मुन्ने बनें मददगार, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में ‘बैगलेस डे’ कार्यक्रम आयोजित

न्यूज लीडर्स : बड़वानी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ‘‘ बैगलेस डे ‘‘ स्कूली बच्चों को बस्ते के बोझ से राहत देने और इस दिन स्कूल में बच्चों को दूसरे तरीकों से व्यस्त रखने के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में कार्यक्रम आयोजित किया।

●》बैगलेस डे का क्या है उद्देश्य जानिए.》》

इसके पीछे उद्देश्य ये है कि बच्चों को मौज-मस्ती के साथ सीखने का अनुभव कराना, स्कूल के बाहर काम की दुनिया से परिचित कराना, बच्चों को स्थानीय व्यवसायों और हाथों से काम करने की गतिविधियों के बारे में जानकारी देना, बच्चों को कौशल सिखाना और उन्हें भविष्य के करियर पथ पर निर्णय लेने में मदद करना है। 

“कक्षा-6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को होगा बैगलेस-डे, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों का बढ़ाया जायेगा कौशल”

बैगलेस डे के दौरान, बच्चों को स्थानीय वोकेशनल एक्सपर्ट्स जैसे बढ़ई, माली, कुम्हार आदि के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है। बैगलेस डे के दौरान, बच्चों को गांव के मेले, पंचायत ऑफ़िस, पोस्ट ऑफ़िस, बैंक, नेशनल पार्क, एजुकेशनल टूर, फील्ड विज़िट, महिला पुलिस थाना, सरकारी दफ़्तर, यूनिवर्सिटी-कॉलेज जैसी जगहों पर ले जाया जा सकता है। बैगलेस डे के दौरान, बच्चों को जिन-जिन एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेना होता है, उसके लिए कोई नंबर या ग्रेडिंग नहीं होती।

विद्यार्थियों ने अनेक कौशलात्मक गतिविधियों और बागवानी में सहभागिता की। वहीं बाल वाटिका के बच्चों ने मेले का आयोजन कर बहुत से ट्रेड एवं कौशल का परिचय दिया जो जीवन को रेखांकित करने का एक अनूठा अनुभव था। इस अवसर पर प्लास्टिक बोतल से प्लान्टर बनाना और पेपर बैग बनाना सिखाया। इस मौके पर पौधारोपण कर शाक वाटिका लगाई गई, साथ ही साथ विद्यार्थी औषधीय पौधों के गुणों से भी अवगत हुए।

●》और अंत में.》》

प्राचार्य सुश्री संगीता शेल्के, प्रेस प्रभारी श्री कुन्दन राठौर, कार्यक्रम की समन्वयक आकांक्षा सिंह, प्राथमिक शिक्षक श्री हिमांशु चौहान, शिक्षक श्री प्रशांत धनगर और धापू बालोदिया, खेल शिक्षक श्री सुमितसिंह और श्री नरेंद्र राठौर, शिक्षिका प्रिय जायसवाल, कार्यक्रम के अतिथि हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट बड़वानी से श्री संतोष आर्य व श्री गलसिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफ़लता में श्री गजेंद्र यादव, श्री विप्लव शर्मा, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती आकांक्षा सिंह,  सुश्री काव्या चौधरी एवं श्रीमती आशा बागुल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!