News Leaders : बाला बच्चन से मिले सेंधवा के कांग्रेसजन, संजय गुप्ता की नियुक्ति पर माना आभार
बाला बच्चन से मिले सेंधवा के कांग्रेसजन, संजय गुप्ता की नियुक्ति पर माना आभार
न्यूज़ लीडर्स : सेंधवा बोल रहा है
पिछले दिनों बड़वानी जिले में कांग्रेस संगठन के दो प्रकोष्टो में जिला स्तरीय नियुक्तियां हुई है। उसी सिलसिले को लेकर आज पूर्व गृहमंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री बाला बच्चन से समाज कल्याण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बड़वानी संजय गुप्ता ने साथियों सहित मुलाकात कर अपनी नियुक्ति का आभार माना। इस अवसर पर श्री बच्चन ने नव नियुक्त अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
गौरतलब है की मप्र परिवहन प्रकोष्ट पर भी जिला अध्यक्ष पद पर सेंधवा के वरिष्ट कांग्रेस नेता और ट्रांसपोर्टर व्यवसायी श्री राम अवतार जोशी की नियुक्ति हुई है। आपको बतादे दोनों नियुक्तियां को लेकर सेंधवा शहर का सियासी मिजाज गरमाया है,
इन नियुक्तियों के पिछे छुपे सियासी अर्थ के कयास लगाये जा रहे है और बड़वानी जिले में कांग्रेस संगठन स्तर पर हो रही नियुक्तियों में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का असर देखा जा रहा है।