NEWS Leaders : टॉवर सुधारने आए BSNL कर्मचारियों को आक्रोशित ग्रामीणों ने बनाया बंधक ? आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
न्यूज लीडर्स : विजय पाटील भगवानपुरा
बी.एस.एन.एल. टावर का निरिक्षण करने आये कर्मचारियों को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पडा। मामला इतना गंभीर हो गया की जब BSNL कर्मचारी जब पीपलझोपा स्थित टावर स्थल का निरिक्षण कर सुधारने का काम कर रहे थे तो आक्रोशित भीड में से किसी ने टावर परिसर की लोहे की जाली में लगे दरवाजे पर ताला लगा दिया। जिसमें कर्मचारी बाहर से ताले लगे परिसर में साफ दिखाई रहे है।
बताया जाता है की BSNL कर्मचारियों ने आक्रोशित भीड को देखने को बाद किसी अधिकारी से मोबाइल पर बात करवाने पर मिले आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और ताला खोला गया।
“इस घटना की तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और चर्चा फैल गई की BSNL के कर्मचारियों को बंधक बना लिया है”
लेकिन बंधक बनाने के घटना की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई पर ताले लगे परिसर की वायरल तस्वीर ने स्वय ही बंधक बनाने की घटना को उजागर कर दिया।
गौरतलब है की ग्राम पीपलझोपा में गत दिनों 4 जी बी.एस.एन.एल. टॉवर के 12 दिनों से बंद एवं खराब नेटवर्क से ग्रामीण परेशान थे। जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
लेकिन जब कर्मचारी निरीक्षण करने आये तो गुस्साए ग्रामीणों ने ताला लगाकर अपना आक्रोश दिखाया।
अब ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि दस नवंबर तक पीपलझोपा में सुचारू रूप से नेटवर्क मिलेगा। उधर ग्रामीणों का कहना हैं कि, समस्या का समाधान नहीं होता है तो खरगोन में 11नवंबर को बीएसएनल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम प्रदर्शन किया।