NEWS Leaders : नपा खरगोन द्वारा नाला नाली सफाई अभियान चलाया, नागरिको को किया जागरूक
न्यूज लीडर्स : खरगोन
नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित डामोर के मार्गदर्शन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 स्वच्छ नाला, नाली सफाई अभियान के अंतर्गत विशेष नाला, नाली सफाई अभियान चलाया गया।
शहर के समस्त वार्डो में नालियों की सफाई कर गाद निकाली गई एवं ब्लीचिंग पाउडर डाला गया। साथ ही नालों की साफ सफाई कर वायरमेस जाली को व्यवस्थित किया गया।
इस दौरान नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता सम्बंधित सार्वजनिक सूचना बोर्ड लगाएं गए है। अभियान में वार्ड दरोगा विजय गुप्ता, सफाई मित्र एवं आईईसी टीम सदस्य उपस्थित रहे।