आस्था- धर्मखास-खबरनिमाड़ खबरब्रेकिंग
NEWS Leaders : नवरात्रि पर्व पर युवती द्वारा जीभ काटने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल

NEWS Leaders : नवरात्रि पर्व पर युवती द्वारा जीभ काटने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल
न्यूज लीडर्स : भारत पटेल खरगोन

खरगोन जिले से करीबन 20 से 25 किलोमीटर दूर ग्राम सगुन भगुर में नवरात्रि के पहले दिन माता बागेश्वरी शक्ति धाम परिसर स्थित अमरकुंड में एक युवती के तलवार से अपनी जुबान काटने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवती के तलवार से जीभ काटने के बाद मुंह से खून निकलने लगा बताया जा रहा है की यह युवती ग्राम सुर्वा की रहने वाली है। युवती का नाम संतोषी है। विगत नवरात्रि पर भी सगुन भगुर स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में अमृत कुंड में इस युवती द्धारा जीभ काटी गई थी। यह भीकनगांव थाना क्षेत्र की पुरी घटना है।
