NEWS Leaders : मुख्यमंत्री ने उज्जैन में नागरिकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया, मृतकों परिजन को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश

NEWS Leaders : मुख्यमंत्री ने उज्जैन में नागरिकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया, मृतकों परिजन को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश
उज्जैन : न्यूज लीडर्स

उज्जैन में भारी बारिश के चलते महाकाल मंदिर की बाउंड्रीवाल गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हुई और 10 लोग घायल हुए। घायलों में ज्यादातर वे लोग हैं जो महाकाल मंदिर के सामने दुकान लगाकर पूजा सामग्री बेचते हैं।

“मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल के समीप दीवार गिरने से नागरिकों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है।”

भारी बारिश के बीच यह हादसा हुआ, घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ए के पटेल ने बताया कि मृतकों की पहचान फरहीन उम्र 22 और अजय योगी उम्र 27 के रूप में हुई है।
“मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन को मलबे में दबे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू करने और घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।”
उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण महाराजवाड़ा स्कूल की दीवार का एक हिस्सा ढह गया।

●》और अंत में.》》
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। साथ ही घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।