NEWS Leaders : खरगोन और बड़वानी जिले में, अभी तक वर्षा का औसत रिकार्ड, दोनो जिले की पूरी रिपोर्ट लीडर्स पर जानिए
न्यूज लीडर्स : खरगोन-बड़वानी
●》खरगोन जिले में हुई बारिश कि स्थिति.》》
खरगोन जिले में बीते 24 घंटे में 14 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई। अब तक 891 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड दर्ज है। बड़वाह में सबसे अधिक 1050 मि.मी. और सनावद में सबसे कम 785 मि.मी.वर्षा का रिकार्ड बना।
●》खरगोन जिले में बारिश का लेखा-जोखा.》》
चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 26 सितंबर 2024 तक खरगोन जिले में 891 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 922 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। 26 सितंबर को प्रातः 08 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान जिले में 14 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 825 मिलीमीटर है।
●》खरगोन जिले में तहसील स्तर वर्षा के आंकड़े.》》
कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को प्रातः 08 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान जिले की 10 तहसीलों में निम्नानुसार वर्षा दर्ज हुई।
● खरगोन तहसील में 11 मि.मी
● गोगांवा तहसील में 16 मि.मी
● सेगांव तहसील में 18 मि.मी
● भगवानपुरा तहसील में 11 मि.मी
● भीकनगांव तहसील में 04 मि.मी
● झिरन्या तहसील में 18 मि.मी
● बड़वाह तहसील में 30 मि.मी
● सनावद तहसील में 17 मि.मी
● महेश्वर तहसील में 03 मि.मी
● कसरावद तहसील में 08 मि.मी.
वर्षा रिकार्ड की गई।
इस प्रकार बीते 24 घंटे में खरगोन जिले में 14 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
●》01 जून से 26 सितंबर 2024 तक हुई वर्षा.》》
● खरगोन में 1002 मि.मी.
● गोगांवा में 1019 मि.मी.
● सेगांव में 836 मि.मी.
● भगवानपुरा में 797 मि.मी
● भीकनगांव में 919 मि.मी
● झिरन्या में 811 मि.मी.
● बड़वाह में 1050 मि.मी
● सनावद में 785 मि.मी
● महेश्वर में 870 मि.मी
● कसरावद में 821 मि.मी
वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
इस प्रकार खरगोन जिले में चालू वर्ष सत्र के दौरान 01 जून से 26 सितंबर तक 891 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। चालू वर्ष सत्र में अब तक सबसे अधिक 1050 मिलीमीटर वर्षा बड़वाह तहसील में और सबसे कम 785 मिलीमीटर वर्षा सनावद तहसील में रिकॉर्ड की गई है।
●》गतवर्ष की बारिश के आंकड़े जानिए.》》
गत वर्ष इसी अवधि में खरगोन तहसील में 930 मिलीमीटर, गोगांव में 932 मिलीमीटर, सेगाव में 883 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 809 मिलीमीटर, भीकनगांव में 995 मिलीमीटर, झिरन्या में 784 मिलीमीटर, बड़वाह में 1065 मिलीमीटर, सनावद में 968 मिलीमीटर, महेश्वर में 923 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 933 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।
●》बड़वानी जिले में हुई बारिश कि स्थिति.》》
बड़वानी जिले में पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक 35.2 मिलीमीटर वर्षा वरला में दर्ज हुई है। इस दौरान जिले में औसत रूप से 10.60 मिलीमीटर वर्षा हुई है। विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से वर्षा की स्थिति जानिए।
● बड़वानी में 0.0 मि.मी.
● पाटी में 0.0 मि.मी.
● अंजड में 0.0 मि.मी.
● ठीकरी में 12.0 मि.मी.
● राजपुर में 1.0 मि.मी.
● सेंधवा में 9.0 मि.मी.
● चाचरियापाटी में 19.0 मि.मी.
● वरला में 35.2 मिलीमीटर,
● पानसेमल में 24.4, मि.मी
● निवाली में 5.4 मि.मी. वर्षा हुई है।
●》बड़वानी जिले में बारिश का लेखा-जोखा.》》
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक हुई बारिश के आ
● बड़वानी में 579.0 मिलीमीटर
● पाटी में 559.6 मिलीमीटर
● अंजड़ में 620.9 मिलीमीटर
● ठीकरी में 624.3 मिलीमीटर
● राजपुर 613.0 मिलीमीटर
● सेंधवा 882.2 मिलीमीटर
● चाचरियापाटी में 1108.0 मिलीमीटर
● वरला में 791.8 मिलीमीटर
● पानसेमल में 896.4 मिलीमीटर
● निवाली में 1195.2 मिलीमीटर
वर्षा हो चुकी है।
जिले की औसत वर्षा आज दिनांक तक 787.04 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।
●》गतवर्ष की बारिश के आंकड़े जानिए.》》
बड़वानी में 741.3 मिलीमीटर,
पाटी में 448.4 मिलीमीटर,
अंजड़ में 709.7 मिलीमीटर,
ठीकरी में 847.2 मिलीमीटर,
राजपुर में 667.6 मिलीमीटर,
सेंधवा में 644.0 मिलीमीटर,
चाचरियापाटी में 878.0 मिलीमीटर,
वरला में 828.6 मिलीमीटर,
पानसेमल में 577.0 मिलीमीटर एवं
निवाली में 773.2 मिलीमीटर
वर्षा दर्ज हुई थी।
गतवर्ष आज दिनांक तक जिले में 711.50 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी।