NEWS Leaders : जोबट में लगभग 15 फीट का अजगर वन विभाग की टीम ने पकड़ा
न्यूज लीडर्स : संजय वाणी अलिराजपुर
अलीराजपुर के जोबट नगर के वार्ड नंबर 8 के गायत्री स्कूल के पीछे खेत मे लगभग 15 फीट का अजगर दिखाई दिया घबराए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को फोन कर दी सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया
आप को बता दे, दोपहर करीब 3 बजे के आसपास खेत का मालिक जुवान सिंह अपने जानवर (बकरे)चराने के लिए खेत पर गया था तभी जानवरों की जोर से चिल्लाने की आवाज आई आवाज सुनकर दौड़कर जुवान सिंह देखने के लिए गया तो लकड़ियों के ढेर पर अजगर देखा। देखने के तुरंत बाद वन विभाग की टीम सुचना की बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर लिया,बताया जाता के अजगर ने एक बकरे को अपना शिकार बना लिया जिसका शिकार करके अजगर लकड़ी के ढेर पर जाकर बैठ गया था।