NEWS Leaders : बारिश का सिलसिला थमा,
बड़वानी जिले में वर्षा से मिली राहत, किसानों को खीले चेहरे, निकली धूप, फसलों को होगा फायदा, जानिए आंकडे
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
बड़वानी जिले में बारिश की रफ्तार थमने से लोगो को राहत मिली है। पिछले 24 घंटों ने बारिश का सिलसिला थमा, बड़वानी जिले में वर्षा से मिली राहत, किसानों को खीले चेहरे, निकली धूप, फसलों को होगा फायदा।
गत 24 घंटों में जिले के 10 वर्षामापी केन्द्र से मिली जानकारी में 8 वर्षामापी केन्द्र में बारिश नहीं हुई। केवल चाचरियापाटी में 14 और वरला में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज करते हुए मात्र 18 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।
देखिए आंकड़े, कर रहे है बारिश की तस्वीर साफ, जानिए जिले में बारिश के हालात,