NEWS Leaders : लोक अदालत में हुए निराकरण, न्यायाधीश ने कहालोक अदालत न्याय प्राप्ति का सशक्त माध्यम है
NEWS Leaders : लोक अदालत में हुए निराकरण, न्यायाधीश ने कहा लोक अदालत न्याय प्राप्ति का सशक्त माध्यम है
न्यूज लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया
लोक अदालतों में परस्पर सुलह से हो रहे समझोतो के चलते पक्षकारों का लोक अदालत के प्रति विश्वास बढ़ा है, लोक अदालत ही सरल व सहज तथा सशक्त माध्यम है जहां आपसी सुलह से परस्पर कटुता को स्थान नहीं मिल पाता है। लोग अदालतें अब न्याय प्राप्ति का सशक्त माध्यम बनते जा रही हैं।
“उक्त विचार न्यायाधीश श्री अजय उइके न्यायालय परिसर खेतिया में आयोजित लोक अदालत के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारी व पक्षकारों को कहे”
न्यायालय परिसर खेतिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश श्री अजय उइके ने मां सरस्वती व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पूजन कर किया।
●》विवादों का निराकरण और सुलह से निपटारे.》》
संपन्न हुई लोक अदालत में बैंक व नगर परिषद के 76 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 2450969 रुपयों की वसूली कर 138 पक्षकारों को लाभान्वित किया। आपराधिक 15 प्रकरणों के निराकरण से 49 पक्षकार, पारिवारिक विवाद के 13 प्रकरणों के निराकरण से 53 पक्षकार लाभान्वित हुए।
वही चेक बाउंस के 3 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 390000 की राशि वसूली के साथ 6 पक्षकार व अन्य 3 प्रकरणों में85000 कई रकम वसूली के साथ 6 पक्षकार लाभान्वित हुए।
“लोक अदालत के माध्य्म से निराकरण करने पर तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा पक्षकारों को पौधें भेंट किये गए”
●》और अंत में.》》
नगर निरीक्षक सुरेंद्र कनेश, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ईश्वर महाले, अभिभाषक विकास राव शितोले, दिनेश जोशी, कपिल शाह, संजय पंडित, भगवान गवले,मनोज वर्मा,जमील मंसुरी, गौरव सोनी,संजय पटेल, शिखा गोरे, बैंक कर्मचारी पक्षकारों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति थे।