NEWS Leaders : खरगोन जिले की 03.20 लाख लाड़ली बहनों के खाते में जमा हुई 39.11 करोड़ रुपये की राशि
NEWS Leaders : खरगोन जिले की 03.20 लाख लाड़ली बहनों के खाते में जमा हुई 39.11 करोड़ रुपये की राशि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बीना में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से अंतरित की राशि
खरगोन : न्यूज लीडर्स
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 09 सितंबर को सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित की है।
“सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की है। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रूपये अंतरित की है”
●》खरगोन जिले की 03 लाख 20 हजार 649 बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना.》》
खरगोन जिले की कुल 03 लाख 20 हजार 649 बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की 39 करोड़ 11 लाख 40 हजार 450 रुपये की राशि अंतरित की है। इसमें 03 लाख 04 हजार 531 बहनों के खाते में 1250-1250 रुपये की दर से 38 करोड़ 06 लाख 63 हजार 750 रुपये की राशि जमा हुई है। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की हितग्राही 16 हजार 118 बहनों के खाते में 650-650 रुपये की दर से 01 करोड़ 04 लाख 76 हजार 700 रुपये की राशि जमा हुई है।
उल्लेखनीय है कि अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की लाड़ली बहनों को 24,499 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 03 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की गई है।
●》और अंत में.》》
सागर जिले के बीना में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में दिखाया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापुसिंह परिहार, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या, सहायक संचालक सुश्री मोनिक बघेल सहित लाड़ली बहना योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लाभान्वित बहने शामिल हुई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के समस्त नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिखाया गया।