
NEWS Leaders : कुंदा नदी में बहे युवक का शव मिला
न्यूज लीडर्स : खरगोन
6 सितंबर की रात्रि में कुंदा नदी के रपटे को पार करते समय मेनगांव का 17 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार वर्मा नदी के पानी में बह गया था। जिला प्रशासन, होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम द्वारा उसकी निरंतर तलाश की जा रही थी। 08 सितंबर को कुंदा में युवक का शव मिल गया है और उसे पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।

“06 सितंबर की रात्रि में खरगोन के ईस्लामपुरा और सुखपुरी के बीच कुंदा नदी के रपटे को पार करते समय बाईक सवार मेनगांव निवासी 17 वर्षीय युवक श्रीकृष्ण वर्मा नदी में बह गया है”

गौरतलब है की कुंदा नदी में बहे युवक की तलाश के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण कर नदी-नालों के पुल, पुलियों व रपटों पर पानी होने पर उसे पार न करने की अपील की है।
