निमाड़ खबरन्यूज़

NEWS Leaders : फिर बरसे बदरा, बड़वानी जिले में सेंधवा, चाचरीया और वरला में हुई जमकर बारिश, जानिए आंकड़े

NEWS Leaders : फिर बरसे बदरा, बड़वानी जिले में सेंधवा, चाचरीया और वरला में हुई जमकर बारिश, जानिए आंकड़े

बड़वानी : न्यूज लीडर्स

बड़वानी जिले में दो दिन बारिश की रफ्तार कम होने के बाद अब पिछले 24 घंटों ने बदरा फिर जमकर बरसे हैं। सेंधवा तहसील के तीन वर्षामापी केंद्र सेंधवा, चाचरिया और वरला में 89.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो पूरे जिले में तहसील स्तर पर सबसे अधिक है। जिले में सबसे कम बारिश पाटी में है। वहां अभी तक 487.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज है।

●》पिछले 24 घंटे में हुई बारिश की स्थिति.》》

विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में 11.0 बड़वानी, 0.0 पाटी, 9.0 अंजड, 14.0 ठीकरी, 16.0 राजपुर, 26.0 सेंधवा, 47.0 चाचरियापाटी, 16.0 वरला, 5.4 पानसेमल और 15.4 निवाली में वर्षा दर्ज हुई।

●》वर्तमान बारिश की स्थिति.》》

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक बड़वानी में 498.1 मिलीमीटर, पाटी में 487.2 मिलीमीटर, अंजड़ में 520.0 मिलीमीटर, ठीकरी में 532.5 मिलीमीटर, राजपुर 510.0 मिलीमीटर, सेंधवा 766.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 949.0 मिलीमीटर, वरला में 700.1मिलीमीटर, पानसेमल में 794.4 मिलीमीटर तथा निवाली में 1074.0 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। जिले की औसत वर्षा आज दिनांक तक 683.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।

》पिछले वर्ष हुई बारिश की स्थिति.》》

जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 367.5 मिलीमीटर, पाटी में 195.9 मिलीमीटर, अंजड़ में 339.9 मिलीमीटर, ठीकरी में 494.6 मिलीमीटर, राजपुर में 332.6 मिलीमीटर, सेंधवा में 371.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 551.0 मिलीमीटर, वरला में 520.4 मिलीमीटर, पानसेमल में 368.8 मिलीमीटर एवं निवाली में 474.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी। गतवर्ष आज दिनांक तक जिले में 401.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!