निमाड़ खबरन्यूज़

NEWS Leaders : बारिश का सिलसिला हुआ कम, बड़वानी जिले में पिछले 24 घंटों में 72.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज

NEWS Leaders : बारिश का सिलसिला हुआ कम, बड़वानी जिले में पिछले 24 घंटों में 72.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज

बड़वानी : न्यूज लीडर्स

पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक 15.0 मिलीमीटर वर्षा सेंधवा में दर्ज हुई। इस दौरान जिले में औसत रूप से 07.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जिले में 25.8 इंच बारिश दर्ज हुई जो गतवर्ष से अधिक है।

●》पिछले 24 घंटे में हुई बारिश की स्थिति.》》

विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से बड़वानी में 09.0 मिलीमीटर, पाटी में 02.3 मिलीमीटर, अंजड में 06.0 मिलीमीटर, ठीकरी में 07.4 मिलीमीटर, राजपुर में 08.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 15.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 00.0 मिलीमीटर, वरला में 02.0 मिलीमीटर, पानसेमल में 12.2 मिलीमीटर, निवाली में 10.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

●》वर्तमान बारिश की स्थिति.》》

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक बड़वानी में 467.9 मिलीमीटर, पाटी में 468.0 मिलीमीटर, अंजड़ में 496.9 मिलीमीटर, ठीकरी में 513.3 मिलीमीटर, राजपुर 478.0 मिलीमीटर, सेंधवा 729.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 898.0 मिलीमीटर, वरला में 681.7 मिलीमीटर, पानसेमल में 773.0 मिलीमीटर तथा निवाली में 1045.8 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। जिले की औसत वर्षा आज दिनांक तक 655.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।

》पिछले वर्ष हुई बारिश की स्थिति.》》

जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 367.5 मिलीमीटर, पाटी में 195.9 मिलीमीटर, अंजड़ में 339.9 मिलीमीटर, ठीकरी में 494.6 मिलीमीटर, राजपुर में 332.6 मिलीमीटर, सेंधवा में 371.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 551.0 मिलीमीटर, वरला में 520.4 मिलीमीटर, पानसेमल में 368.8 मिलीमीटर एवं निवाली में 474.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी। गतवर्ष आज दिनांक तक जिले में 401.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!