राजकाज
NEWS Leaders : कुएं में गिरे तेंदुए का रेस्क्यू 6 घंटे की मकसद के बाद पिजरे में कैद हुआ तेंदुआ

NEWS Leaders : कुएं में गिरे तेंदुए का रेस्क्यू 6 घंटे की मकसद के बाद पिजरे में कैद हुआ तेंदुआ
न्यूज लीडर्स : संजय वाणी अलीराजपुर
वन विभाग को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 6 से 7 घंटे की मेहनत के बाद करीब दोपहर 1 बजे कुंए में गिरे तेंदुए का रेस्क्यू किया।
बताया जा रहा है की अलीराजपुर जिले के बरझर के ग्राम महेंद्रा के छोरा फलिया में तेंदुआ शिकार करने आया और सुबह करीब 6 बजे खेत में बने एक निजी कुएं में तेंदुआ गिर गया था।
