राजकाज
NEWS Leaders : गंदगी हटाने वाली नगरपालिका कचरे को हटाने के बजाय रहवासी बस्ती में धकेल रही है, लगे आरोप ?

NEWS Leaders : गंदगी हटाने वाली नगरपालिका कचरे को हटाने के बजाय रहवासी बस्ती में धकेल रही है, लगे आरोप ?
न्यूज लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी शहर का पूरा कचरा जिस ट्रेचिंग ग्राउंड पर डाला जा रहा है। नगर पालिका उस पूरे कचरे को जेसीबी से धक्का कर समीप बने भगवान नगर के साइड के गड्ढे में मदीना नगर की तरफ और कृष्णा स्टेट के साइड में आसपास के इलाकों में डाल रही है।
“इस आशय की शिकायत न्यूज लीडर्स को सीधे परेशान पीडितों से प्राप्त हुई है”
इन दिनो जहां गढ़ों में बारिश का पानी पहले ही है और बारिश भी हो रही है। जिससे उठने वाली बदबू हाउसिंग बोर्ड, पूजा स्टेट कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के क्षेत्र में रहवासियों को बदबू से परेशानी हो रही है। लोगों का उठना-बैठना खाना-पीना तकलीफदायक हो गया है।

न्यूज लीडर्स को नागरिक की और से मिली शिकायत में कहा है कि,
“क्या प्रशासन या पत्रकार साथी हमारी बातों को सुनेंगे ?”
