NEWS Leaders : खरगोन जिले के रसघांली में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

NEWS Leaders : खरगोन जिले के रसघांली में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
न्यूज लीडर्स : खरगोन
4 अगस्त 2024 को खरगोन जिले के रसघांगली गांव में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के हजारों महिलाओं, पुरुष एवं युवा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पोरलाल खर्ते ने अपने संबोधन में विश्व आदिवासी दिवस में देश के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी बतायी। आदिवासी समाज को उपजाति पर आधारित संगठनों से ऊपर आदिवासी नाम संगठित होकर अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करना चाहिए। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है जिसे प्राप्त कर समाज को सही दिशा दे सकते हैं। समाज में बढ़ते देजा पर नियंत्रण होना चाहिए।

कार्यक्रम को सुभाष पटेल, लक्ष्मी सोलंकी, जागीराम बडोले, प्रेम बडोले, महेंद्र सेनानी, त्रिलोक सोलंकी, अधिवक्ता रेवासिह डावर आदि ने संबोधित किया। संचालन राजू वोरे ने किया।
