आस्था- धर्मनिमाड़ खबरलाईव चेनल
NEWS Leaders : दिव्यांग सागर सिरसाट ने खेतीया से पंढरपुर तक पैदल यात्रा कर भगवान विठ्ठल के किये दर्शन

NEWS Leaders : दिव्यांग सागर सिरसाट ने खेतीया से पंढरपुर तक पैदल यात्रा कर भगवान विठ्ठल के किये दर्शन
न्यूज लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया

मन में श्रद्धा, अटूट विश्वास और संकल्प के साथ भगवान विठ्ठल के दर्शन करने के लिए सागर सिरसाट ने खेतिया से महाराष्ट्र पंढरपुर की 700 किलोमीटर की यात्रा प्रारंभ की, सागर एक हाथ व एक पैर से लगभग 50% दिव्यांग होने के बावजूद यात्र का संकल्प लेकर 1 माह की 700 किमी की यात्रा पर अकेले ही निकले।
“प्रत्येक वर्ष देवशयनी एकादशी के दिन अनेक जगह से श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान विठ्ठल व माता रुक्मिणी की पूजा देखने एकत्रित होती है, सागर भी अपनी पैदल यात्रा कर इस क्षण के गवाह बने”

सागर का कहना है कि दिव्यांग होने के बावजूद मुझें कोई परेशानी नहीं हुई। मेरा मानना है स्वयं प्रभु मेरे साथ मेरी यात्रा में बने हुए थे। वह कहते है कि इस यात्रा से मन में अत्यधिक प्रसन्नता व आत्मिक शांति मिली। मेरा प्रयास रहेगा कि मै अब प्रतिवर्ष पंढरपुर की पैदल यात्रा करुंगा।

सागर सिरसाट के एक माह की धर्मिकता यात्रा के पूर्ण होने पर हनुमान चौक के नागरिकों ने उनका स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनकी यात्रा की सराहना की।
