निमाड़ खबरन्यूज़

NEWS Leaders : बड़वानी जिले की पांच प्रमुख ख़बर, देखिए लीडर्स

NEWS Leaders : बड़वानी जिले की पांच प्रमुख ख़बर, देखिए लीडर्स

न्यूज लीडर्स : बड़वानी

●》》सेंधवा शहर में डेंगू निरोधक जागरूकता रथ.》》

ब्लॉक सेंधवा के खलवाड़ी एवं सदर बाजार में डेंगू निरोधक माह के अंतर्गत लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु डेंगू रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार सोमवार को किया गया।


जिला मलेरिया अधिकारी श्री वसीम से प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में टीम के द्वारा लार्वा सर्वे, लार्वा नष्टीकरण करवाया गया, स्पेस स्प्रे किया गया। डेंगू के लक्षण, जांच एवं उपचार की जानकारी दी गई । साथ ही समुदाय को मच्छरदानी उपयोग के लिए प्रेरित किया गया हैं। मलेरिया टीम के द्वारा बताया कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, तथा ये दिन के समय काटते हैं इसलिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें डेंगू लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय सलाह जरूर ले।

●》》आधार कार्ड में सिर्फ दो बार ही करवाया जा सकता है अपडेट.》》

यदि किसी नागरिक के आधार में जन्म तारीख़, सरनेम या नाम अपडेट कराने की लिमिट क्रॉस हो गई है अथवा आधार सस्पेंड हो गया है तो उसके लिए ज़िला ई-गवर्नेंस सोसायटी प्रथम तल कलेक्टर कार्यालय में जिला ई-गर्वनेंस मैनेजर श्री शुभम जाधव से संपर्क करे।

उल्लेखनीय है कि यूआईडीएआई के दिशा निर्देशों अनुसार कोई भी व्यक्ति आधार में अपनी जन्म तारीख़, नाम या सरनेम सिर्फ़ दो बार तक ही अपडेट करवा सकता है। इसके पश्चात अपडेट की लिमिटेड समाप्त हो जाती है । लिमिट क्रॉस वाले प्रकरणों में यूआईडीएआई से समन्वयन कर समाधान किया जाता है । आधार केंद्र से सीधे अपडेट नहीं किया जाता है इसलिये इस कार्य हेतु किसी भी आधार संचालक अथवा किसी व्यक्ति द्वारा यदि राशि की माँग की जाये तो कोई भी नागरिक राशि का भुगतान न करे ।

●》》जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक निरस्त.》》

लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल की अध्यक्षता में 19 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) समिति की बैठक अपरिहार्य कारण से निरस्त की जाती है।

●》》जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक होगी 18 जुलाई.》》

पीसीपीएनडीटी अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 18 जुलाई को दोपहर 4 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में आयोजित की गई है।

●》》24 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला.》》

मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी योजना अर्न्तगत युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु 24 जुलाई  को रोजगार/स्वरोजगार मेले का आयोजन शासकीय वीर बलिदानी ख्वाजा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में प्रातः 11 से आयोजित किया जावेगा।

जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डूडवे प्राप्त जानकारी अनुसार इस मेले में स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न निजी क्षैत्र की 6-7 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा  सेल्स आफिसर, बीमा सलाहकार, सुरक्षा गार्ड, एवं मशीन आपरेटर आदि पदों हेतु आवेदन लिये जायेगे, आवेदको के साक्षात्कार पश्चात् चयन की कार्यवाही की जावेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!