NEWS Leaders : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बड़वानी का भव्य उद्घाटन
“जिले के अग्रणी महाविद्यालय शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन हुआ”
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए समन्वित कार्यक्रम का आयोजन श्री अटल बिहारी वाजपेयी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज, इन्दौर में हुआ। जहां केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में गरिमामयी उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।
●》उद्घाटन कर अथितियों ने किया प्रवेश.》》
कॉलेज कैम्पस में स्थानीय स्तर पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, विधायक बड़वानी श्री राजन मंडलोई, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा और गणमान्य अतिथियों ने फीता काटकर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया और परिसर में प्रवेश किया।
“स्वागत गीत, सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान के गायन अतिथियों का पुष्पहार तथा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया”
●》इन्दौर के आयोजन का लाइव प्रसारण.》》
इन्दौर के मुख्य समारोह का एलइडी पैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का महत्व बताया और कहा कि इससे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का पथ प्रशस्त होगा।
●》युवाओं को किया आगे बढ़ने की प्रेरित.》》
स्थानीय समारोह में युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने संबोधित किया। वहीं
प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना और कॉलेज द्वारा किये गये कार्यों के बारे में अवगत कराया।
●》बस को दिखाई हरी झंडी हुआ शुभारंभ.》》
इस दौरान मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर बस का शुभारंभ किया। परिवहन प्रभारी डॉ. रणजीतसिंह मेवाड़े ने बताया कि शासन की गाइड लाइन अनुसार प्रति विद्यार्थी तीस रुपये प्रतिमाह शुल्क देकर निर्धारित सीमा में इस बस से कॉलेज पहुंच सकेंगे।
●》उपस्थित जनों का माना आभार.》》
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एडव्होकेट श्री अरविंद उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास एवं एसडीएम श्री भूपेद्र रावत, तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा तथा आमंत्रित अतिथिगण एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।
●》और अंत में.》》
आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ. जगदीश कन्नौजे एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. जयराम बघेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और उसे सम्पन्न करवाया। जिसमें कॉलेज के सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टॉफ आदि सम्मिलित हुआ। एनएसएस, एनसीसी, कॅरियर सेल के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।