NEWS Leaders : अमरवाड़ा उपचुनाव परिणाम के बाद सीएम और जीतू पटवारी के बयान से सियासत गरमाई

NEWS Leaders : अमरवाड़ा उपचुनाव परिणाम के बाद सीएम और जीतू पटवारी के बयान से सियासत गरमाई
न्यूज लीडर्स : ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल

मप्र में अमरवाड़ा उपचुनाव के परिणाम को लेकर सियासत गरमाई है, जहां मप्र के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते कह रहें है की,
“पिछली बार छिंदवाड़ा में हम लोकसभा जीते थे और इस बार विधानसभा उपचुनाव भी जीते हैं. जनता ने “विश्वास की गारंटी” पर अपना पूर्ण विश्वास जताया है. ये विश्वास भाजपा और जनता के बीच का रिश्ता बताता है, मैं अमरवाड़ा की इस जीत पर मध्यप्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं”

वही अमरवाड़ा में कांग्रेस की हुई हार के बाद मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान आया है,
“पूरी पार्टी और कार्यकर्ताओं ने बहुत एकजुटता से प्रयास किए… कार्यकर्ताओं की मेहनत थी, जनता में भी परिवर्तन था और इसके बाद भी अगर भाजपा जीती है तो मेरा मानना है कि चुनाव को लूटा गया है”
