खास-खबरमध्यप्रदेशलाईव चेनलविविध

NEWS Leaders : सिलेंडर बलास्ट से सबक, बाजारों में उपलब्ध 2 किलो के वैध गैस सिलेंडर, 30 सेलिंग प्वाइंट से मिलेगी घरेलू गैस

NEWS Leaders : सिलेंडर बलास्ट से सबक, बाजारों में उपलब्ध 2 किलो के वैध गैस सिलेंडर, 30 सेलिंग प्वाइंट से मिलेगी घरेलू गैस

न्यूज लीडर्स : जफर अली धार

धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में पिछले दिनों छत्र छाया में हुए सिलेंडर बलास्ट मामले के बाद से सबक लेते हुए, अब जिला प्रशासन द्वारा पीथमपुर एवं पीथमपुर क्षेत्र में 30 सेलिंग पांइट बनाकर 5 किग्रा. व 2 किग्रा. क्षमता वाले गैस सिलेंडरों की बिक्री प्रारंभ करवाई।

देखिए वीडियो पर पूरी खबर,

देखिए खबर

एसडीएम शाश्वत शर्मा ने बताया कि विगत दिवस में पीथमपुर में हुई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की समीक्षा करने पर पाया गया कि पीथमपुर औद्यौगिक क्षेत्र होने के कारण वहाँ मजदूर वर्ग ज्यादा निवास करते है, जो मजदूर अपनी जरूरत के हिसाब से अनाधिकृत स्थान से गैस रिफिल करवाते हैं। जिससे घटना होने की संभावना बनी रहती हैं। उक्त क्षेत्र में 5 किग्रा. व 2 किग्रा. गैस सिलेंडरों की अत्यधिक मांग रहती हैं।

●》देखिए ख़बर से संबंधित ख़बर का वीडियो.》

मजदूरों की सुविधा को देखते हुए, जिला प्रशासन द्वारा पीथमपुर एवं घाटाबिल्लौद क्षेत्र में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम गैस कंपनी के सहयोग से कंपनी द्वारा पीथमपुर एवं घाटाबिल्लौद क्षेत्र में संचालित गैस ऐंजसियों के अतिरिक्त पीथमपुर में 30 सेलिंग पांइट बनाकर 5 किग्रा. व 2 किग्रा. क्षमता वाले छोटे गैस सिलेंडरों की बिक्री प्रारंभ करवाई गई हैं।

●》देखिए ख़बर से संबंधित ख़बर का वीडियो.》

जिसका प्रचार-प्रसार सोशल मिडिया, बैनर एवं नगरपालिका के वाहनों से अनाउंस करवाकर किया जा रहा हैं। 5 किग्रा. वाले गैस सिलेंडर की रिफिल कीमत 507 रूपये तथा 2 किग्रा. क्षमता वाले छोटे गैस सिलेंडर की रिफिल कीमत 240 रूपये निर्धारित हैं।

इस संबंध में संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ऐसे जरूरत मंद उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि संबंधित गैस एजेंसी एवं अधिकृत 30 सेलिंग पांइट से गैस सिलेंडर क्रय करें, ताकि किसी प्रकार की कोई आगजनी जैसी घटना घटीत न हो।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!