खास-खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाज

News Leaders : इंदौर से आए चार दोस्त कुंड में डूबे, एक की वॉटरफॉल के गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

News Leaders : इंदौर से आए चार दोस्त कुंड में डूबे, एक की वॉटरफॉल के गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

धार जिले के बगड़ी मानपुर मार्ग के ग्राम गूलर झिरी के वॉटर फॉल की घटना

न्यूज लीडर्स : जफर अली धार

वाटरफॉल के  कुंड में डूबने से इंदौर के एक पर्यटक की मौत हुई. चार दोस्त इंदौर से आपने परिवार वालों को घूमने का कहकर वाटरफॉल पहुंचे थे.

धार जिले के बगड़ी मानपुर मार्ग के बीच ग्राम गूलर झिरी के समीप वॉटर फॉल के पास बने कुंड में डूबने से इंदौर के एक पर्यटक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र से चार दोस्त यूट्यूब पर गूलर झिरी के झरने को देख यहां घूमने आए थे. इसी दौरान नहाते वक्त एक युवक की गहरे पानी में चले जाने के बाद मौत हो गई.

●》》मौत का मंजर दिख रहा था सामने.》》

मौत का मंजर दिख रहा था सामने, हर्ष को डूबता देख दोस्त घबरा गए एवं जोर-जोर से ग्रामीणों को आवाज लगाने लगे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां से उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी तब तक हर्ष गहरे पानी में जा चुका था. ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को कुंड से देर शाम को बाहर निकाला गया.

वही जब चार दोस्त वाटरफॉल पर घूमने आए थे. इसी दौरान नहाते समय हर्ष ने वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर वायरल किया पर उसे क्या पता था कि यह वीडियो उसका आखिरी वीडियो रहेगा और कुछ ही देर बाद कुंड में डूबने से हर्ष की मौत हो गई.

●》》मौत की खबर से मातम छाया.》》

इधर हर्ष की मौत की खबर जैसे ही इंदौर में परिवार वालों को लगी तो घर में मातम छा गया. देर शाम को इंदौर से परिवार के लोग पहुंच, सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोगों को शव सौंपा गया.

●》》पुलिस ने दी जानकारी.》》

थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि,आर्यन पिता बृजलाल अहीरवाल 18 वर्षीय शारदा नगर इंदौर, रितेश पाटील 15 वर्ष भागीरथपुरा इंदौर, देवांश सुनील मोरे 17 वर्ष भागीरथपुरा इंदौर, एवं 17 वर्षीय मृतक हर्ष पिता अनिल वर्मा निवासी भागीरथ पुरा वाटरफॉल पर पहुंचे थे. जहां हर्ष वर्मा की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!