NEWS Leaders : सेंधवा विधान सभा के चिथरई और झिरीजामली में मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने जिले की सेंधवा विधान सभा के ग्राम चिथरई निवासी ललीत पिता भायला की मृत्यु कृषि कार्य करते समय टेक्टर का संतुलन बिगडने से खेत में स्थित कच्चे कुए में गिर जाने से मृत्यु हो जाने पर उसके निकटतम परिजन पत्नि श्रीमती भारती पति ललीत को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत स्वीकृत की है।
वहीं सेंधवा विधान सभा के ग्राम झिरीजामली निवासी अमनाबाई पति भुवानसिंह की मृत्यु कृषि कार्य के दौरान सिंचाई करने हेतु तालाब किनारे रखी विद्युत मोटर को चालू करते समय करंट लगने से मृत्यु हो जाने पर उसके निकटतम परिजन पति श्री भुवानसिंह पिता नानसिंग बारेला को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत स्वीकृत की है।