NEWS Leaders : एक पेड मां के नाम के साथ रोपे 5500 पौधे, मरीजों से मिले, ऐसा मनाया MLA का जन्म दिन
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने क्षेत्र के प्रख्यात बंधारेश्वर मंदिर में दर्शन कर परिवार के साथ गृहग्राम रामपुरा पहुंचे और माता पिता और परिवार के साथ पौधारोपण कर सपत्नीक शासकीय अस्पताल में पहुंचे व मरीजों का हाल जानकर फल वितरण करने के बाद निलियर वन क्षेत्र में समर्थको के साथ जाकर करीब 5500 पौधे रोपकर “एक पेड मां के नाम अभियान को दी गति.
पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए क्षेत्रवासियों और परिवार के साथ अपना जन्मदिवस मनाया. इस अवसर पर विधायक ने कहा की, वे कृषक परिवार से जुड़े हैं जिसके कारण प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण को विशेष महत्व देते हैं.
●》》और अंत में.》》
सरपंच संघ के उपाध्यक्ष मोंटा खेड़कर एवं सरपंच, मिडिया बंधु, डॉक्टर एसोसिएशन व समर्थक विधायक को बधाई देने पहुंचे. उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष कमलनयन इंगले, वरिष्ठ नेता लोकेश शुक्ला, राजेंद्र शितोले, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सोनाने, मंडल अध्यक्ष सचिन चौहान, प्रकाश जोशी, हितेश हरसोला, पार्षद प्रतिनिधि महेश गोले सहित वरिष्ठजन मौजूद रहे.