NEWS Leaders : हाथरस पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, बंधाया ढांढस, बोले- सीएम योगी से है अपील, दिल खोलकर पीड़ितों को दें मुआवजा
“किसी ने बताया मां को खोने का दुख तो कोई फूट-फूटकर रोया, राहुल से मिलकर भावुक हुए हाथरस भगदड़ के पीड़ित, 25 मिनट की मुलाकात में गले मिलकर रोने लगे बच्चे-बुजुर्ग, जब हाथरस के पीड़ितों से मिले राहुल”
न्यूज लीडर्स डेस्क
उत्तर प्रदेश के अलीगढ में हाथरस भगदड़ पीड़ितों से सुबह मुलाकात करने के बाद कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस पहुंचे। यहां पर उन्होंने हाथरस भगदड़ में जान गंवाने वाले और घायल होने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात और उन्हें ढांढस बंधाया। जमीन पर बैठकर उन्होंने पीड़ितों से बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
●》》हाथरस भगदड़ : पीड़ितों से मिले राहुल गांधी.》》
पीड़ितों से मुलाकातर करने के बाद राहुल गांधी ने कहा,
“दुख की बात है। बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मृत्यु हुई है। प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं। मुआवजा सही मिलना चाहिए।”
मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें। मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए। परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने कहा,
“राहुल गांधी पीड़ित परिवारों के दुख को जाना और उसके बाद उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और मुआवजे को बढ़वाने की कोशिश करेंगे। इस दुर्घटना की कार्रवाई होनी चाहिए।”
पीड़ित परिवार के एक अन्य सदस्य ने कहा,
“राहुल गांधी हमसे पूछा कि आप दोषी किसको मानते हो? हमने कहा कि हम इस घटना के लिए भोले बाबा को दोषी मानते हैं।”
●》》और अंत में.》》
दो जुलाई को सत्संग के दौरान हाथरस में भगदड़ मची थी। भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।