NEWS Leaders : कुत्तों के हमलो से मृत बालिका के परिजन को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान
खरगोन : न्यूज लीडर्स
24 जून को मांगरूल रोड़ पर आर्शिवाद कॉलोनी के सामने निर्माणाधीन आवासीय मकान में निवासरत परिवार की दो वर्षीय पुत्री रानी पिता संजय चौहान के ऊपर कुत्तो ने हमला कर घायल कर दिया।
जिसकी अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरगोन द्वारा रेड क्रॉस मद से आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
जिस पर प्रतिवेदन कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा 27 जून को स्वीकृत किया जाकर बालिका के पिता संजय पिता बिसन चौहान को रेडक्रॉस मद से 10 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया गया।