खास-खबरनिमाड़ खबरमध्यप्रदेश
NEWS Leaders : एक मासूम की जान के बाद प्रशासन जागा, अब आवारा कुत्तों को पकडेंगे
NEWS Leaders : एक मासूम की जान के बाद प्रशासन जागा, अब आवारा कुत्तों को पकडेंगे
कलेक्टर ने स्वतः संज्ञान लेकर दिए कार्यवाही के दिये निर्देश
खरगोन : न्यूज लीडर्स
शहर में पिछले दिनों आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल की मासूम बच्ची पर हमला किया था जिसकी मौत हो गई थी.
यह घटना जैसे ही कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के संज्ञान में आयी तो उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को तत्काल शहर में घुम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने एवं उन्हें शहर से दूर अन्य स्थान पर ले जाकर छोड़ने के निर्देश दिए.
●》जब जागो तब सवेरा, अब चला अभियान.》》
ऐसी घटना की घटनाओं की पूनरावृत्ती न हो, कलेक्टर के निर्देशों के पालन में 25 जून को नगर पालिका खरगोन की टीम द्वारा रात भर विशेष अभियान चलाकर शहर की कॉलोनियो में घुम रहे आवारा कुत्तों का पकड़ कर शहर से दूर अन्य स्थानों पर ले जाकर छोड़ा गया.