बड़वानी जिले की टॉप 3 ख़बरें,
NEWS Leaders : राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिले में 23 से 25 जून तक
बडवानी : न्यूज लीडर्स
जिले में 23-25 जून 2024 तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जावेगा, अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक सभी बच्चो को दो बुद जिन्दगी पोलियो की दवा पिलाई जावेगी।
“जिले में पांच वर्ष तक के 260646 बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है”
इसके तहत 1497 पोलियो बुथ बनाए गए है इसी के साथ 87 ट्राजिस्ट टीम एवं 37 मोबाईल टीम बनाई गई है।अभियान के सफल संचालन हेतु 249 सुपरवाईजर एवं 3280 (वेक्सीनेटर) मैदानी कार्यकर्ताओं की ड्युटी लगाई गई है।
जिले के विकासखण्ड पाटी, ठीकरी, निवाली, पानसेमल, सिलावद, सेंधवा एवं शहरी क्षेत्र बडवानी में पल्स पोलियो के सफल संचालन हेतु सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, आगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया है। इन विकासखण्डो के सभी ग्रामो में पल्स पोलियो की रैली निकालने के भी निर्देश दिए गये।
NEWS Leaders : 23 जून को होगी राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा
बडवानी : न्यूज लीडर्स
मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 23 जून को जिला मुख्यालय पर 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। जिसमें कुल 2950 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
इन 7 केन्द्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में, शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में, राजकुमार खण्डेलवाल स्मृति हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में, सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल नंबर 2 बड़वानी में, शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में आयोजन किया जायेगा।
NEWS Leaders : खाद बीज दुकानों का निरीक्षण
बडवानी : न्यूज लीडर्स
जिला निरीक्षण टीम द्वारा विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम चाचरियापाटी, धनोरा व सेंधवा में निजी खाद, बीज एवं दवाई विक्रेताओं के प्रतिष्ठाानों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान निजी विक्रेताओं द्वारा किसानों को दिये गये खाद, बीज व दवाई के बिल एवं स्टाक पंजी से मिलान किया गया।
जिन विक्रेताओं के प्रतिष्ठा नों में आदान विक्रय संबंधी अभिलेख आंशिक रूप से कमी/अनियमितता पाई गई, उन विक्रेताओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जाएगा। अधिक कीमत पर विक्रय संबंधी कोई दस्तावेज नही पाये गये और न ही किसान द्वारा इस संबंध कोई शिकायत नही की गई। जिला स्तरीय टीम सतत जिले में भ्रमण कर निगरानी रखी जा रही है।