NEWS Leaders : श्री राम नाम लिखने के संकल्प का सिलसिला पहुंचा खेतिया
NEWS Leaders : श्री राम नाम लिखने के संकल्प का सिलसिला पहुंचा खेतिया
न्यूज लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया
मध्य प्रदेश के सागर से श्री राम नाम लिखने के संकल्प के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाले रामभक्त अंबिका प्रसाद दुबे सोमवार को खेतिया नगर में पहुंचे.
जहां उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में बताया की उनके द्वारा अभी तक 17000 के आसपास घरों की दीवारों पर श्री राम नाम लिखे जा चुके हैं. इनका 1करोड़ घरों पर राम नाम लिखने का लक्ष्य है.
श्री दुबे अपनी यात्रा के दौरान सड़को पर दुर्घटना जैसे स्थानों पर स्वयं अपने साथ लेकर चल रहे रिफ्लेक्टर पेंट से सड़कों पर आवश्यक सुरक्षा हेतु पैंट कर रहे ताकी दुर्घटना से भी बच सके.
राम भक्त अंबिका प्रसाद दुबे का खेतिया पहुँचने पर राम भक्तों ने स्वागत किया. खेतिया के बाद वे आगे महाराष्ट्र में प्रवेश कर अपने राम नाम लिखने का कार्य जारी रखेंगे. वे जुलवानिया, सेंधवा, निवाली,
पानसेमल से होकर खेतिया नगर में पहुंचे है.